भारतीय टीम के चयनकर्ता एम. एस. के. प्रसाद ने किया खुलासा, इस वजह से संजू और शिवम को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। जबकि उनकी जगह टीम में दो युवा चेहरे शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया गया है। संजू की जहां अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है वहीं शिवम दुबे को पहली बार अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बुलावा आया है। ऐसे में टीम में चयन के बाद मुख्य चयनकर्ता ने इस बात का भी खुलासा किया आखिर संजू और शिवम का चयन क्यों किया गया। 


कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। जबकि हार्दिक पंड्या की जगह लम्बे-लम्बे छक्के और सीम गेंदबाजी करने वाले शिवम दुबे को शामिल किया गया है। ऐसे में उनके बारे में चयनकर्ता एम. एस. के. प्रसाद ने कहा, "आपने देखा है कि पहले हमारे पास हार्दिक पांड्या थे, इसके बाद हमने विजय शंकर को भी आजमाया। हम सभी इस पर सहमत थे हमें जिस भूमिका के लिए खिलाड़ी चाहिए उसमें वह (दुबे) फिट बैठता है।'' उन्होंने आगे कहा, ''वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। वेस्टइंडीज में भारत ए सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे (भारत ए के लिए) में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।